देहरादून
छात्रों के बीच हुई मारपीट मामलें के बाद पुलिस ने बढ़ाया पहरा देर रात की गई ये कार्यवाही

हुडदंगी छात्रों के बीच मारपीट मामलें के बाद पुलिस ने बढ़ाई सख्ती।।
कॉलेज के आसपास के इलाकों में पुलिस ने बढ़ाया पहरा।।
देर रात बेवजह सड़को पर घूमने वाले 70 लोगों से की पूछताछ।।
15 लडको का 81 में किया गया चालान,4 के खिलाफ 151 CRPC में अरेस्टिंग।।
सभी होटल ढाबों वालों को भी 10 बजे तक खोलने की डेड लाइन।।
बेवजह होटल ढाबों पर अनावश्यक भीड़ लगाने वालों पर भी होगी कार्यवाही।।
सीओ पंकज गैरोला के नेतृत्व में पटेलनगर इंस्पेक्टर,क्लेमेंटाऊन थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी ISBT, बाईपास द्वारा चलाया गया अभियान।।
शहर भर के तमाम कॉलेज इंस्टीट्यूट के आसपास लगातार चलाया जाएगा अभियान.. SSP देहरादून




