
ब्लाइंड मर्डर केस का दून पुलिस ने किया खुलासा।।
पटेलनगर में हुई युवक की हत्या में शामिल आरोपी आशीष उर्फ पप्पू को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
घटना में शामिल 02 अन्य ऋषभ गुप्ता पूर्व में ही वाहन चोरी और शुभम उर्फ खस्ता नशा तस्करी में जा चुके हैं जेल।।
शराब पीने के दौरान मृतक शिव कुमार से पैसों को लेकर हुआ था विवाद, मृतक के सर पर डंडे से वार कर की हत्या।।
शव को 03 दिन तक रखा था कमरे के अन्दर,शव से दुर्गंध आने पर शव को कम्बल में लपेटकर फेंका लाल पुल से नीचे नाले में।।
पुलिस ने CCTV के आधार पर लिया हिरासत में तो ऊगली सच्चाई।।
पटेलनगर कोतवाली के लाल पुल के नीचे पड़ा मिला था युवक का शव।।
एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




