देहरादून
आपदा में लापता लोगों में से एक महिला का शव बरामद, हुई पहचान

देहरादून/टिहरी
सरखेत में आई आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश जारी।।
लापता लोगों में से एक महिला का शव हुआ बरामद।।
55 वर्षीय मृतक महिला टिहरी के चम्बा थाना क्षेत्र के सिल्ला की थी निवासी।।
पुलिस ने शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।।
19/20 की रात्रि मालदेवता में आई आपदा की चपेट में आने के कारण थी लापता।।
आपदा प्रभावित इलाके में रेस्क्यू कार्य जारी,अन्य लापता की तलाश में जुटी SDRF।।




