उत्तराखंडदेहरादूनपौड़ी गढ़वाल
विजिलेंस ने वन दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाँथों किया अरेस्ट

वन दारोगा रिश्वत लेते रंगे हाँथो गिरफ्तार।।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर विजिलेंस सेक्टर देहरादून से बनी टीम ने किया ट्रैप।।
15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाँथो किया अरेस्ट।।
शिकायतकर्ता द्वारा बकरी पालन के लिए विभागीय अनुदान के लिए आवेदन।।
विभागीय अनुदान पास करवाने की एवज में मांगी जा रही थी रिश्वत।।
चाकीसैंड सेक्सन पाबो रेंज पौड़ी में वन दारोगा के पद पर तैनात है हंस राज पंत।।
निदेशक सतर्कता द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार देने की घोषणा।।




