उत्तराखंड के इस कैबिनेट मंत्री का मारपीट वाला वीडियो वायरल

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री का मारपीट वाला वीडियो वायरल।।
बीच सड़क पर एक युवक को पीट रहे मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और उनके गनर।।
मंत्री प्रेमचंद उनके गनर और अन्य दो लोग इस वायरल वीडियो में मारपीट करते आ रहे नजर।।
बरहाल जिन्हें पीटा जा रहा है उनसे किस बात पर मंत्री जी को गुस्सा आया और नौबत मारपीट तक आई ये साफ नही हो सका है।।
न ही पुलिस के पास किसी के द्वारा अब तक मारपीट के संबंध में कोई तहरीर दी गई है।।
जानकारी के मुताबिक जो व्यक्ति पिटता हुआ नजर आ रहा है वो ऋषिकेश का बताया जा रहा है।।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।।
हालांकि मारपीट से पहले किस बात पर विवाद हुआ और उससे पहले क्या वजह रही उसका वीडियो और वजह सामने नही आ सकी है।।
लेकिन एक सवाल जरूर खड़ा हो रहा है कि चाहे वजह कुछ भी रही हो लेकिन मंत्री जी को कानून हाँथ में नही लेना चाहिए था।



