STF की सतर्कता से टली बड़ी वारदात,ये थी बदमाशों की प्लानिंग

राजधानी में STF की सतर्कता से टली बड़ी वारदात।।
रणदीप भाटी गैंग के 3 शूटर को STF ने किया अरेस्ट।।
देहरादून में एंट्री के 4 बोर्डरों पर तैनात STF की टीमें कर रही थी चेकिंग।।
आसरोड़ी चेकपोस्ट पर काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 3 बदमाशों का STF ने किया पीछा।।
ट्रांसपोर्ट नगर के पास घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को दबोचा।।
रणदीप भाटी गैंग के तीनों शूटरों को STF ने किया अरेस्ट।।
तीनों बदमाशों से 2 पिस्टल एक तमंचा और 12 जिंदा कारतूस बरामद।।
भाटी गैंग का मुख्य शूटर हरपाल दे चुका है कई वारदातों को अंजाम।।
पैसों की तंगी के चलते देहरादून में भी रैकी कर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे दून।।
आसरोड़ी पर मौजूद दारोगा नरोत्तम बिष्ट और विपिन बहुगुणा की टीम ने किया अरेस्ट।।
सुंदर भाटी और रणदीप भाटी 2014 के शूटर ने दून के नालापानी में गोली मारकर की थी हत्या।।
ट्रांसपोर्ट नगर के पास से हरपाल,गौरव चंदीला और गौरव कुमार को किया अरेस्ट।।
इनमें से हरपाल भाटी गिरोह का है मुख्य शूटर, दिल्ली एनसीआर में दर्ज है कई मुकदमे।।




