देहरादून
ऐच्छिक ब्यूरो के प्रयासों से फिर एक हुए टूटते 4 परिवार

ऐच्छिक ब्यूरो में आज 4 पारिवारिक मामलों का करवाया गया निस्तारण।।
कई बार की कॉउंसलिंग के बाद भी नतीजे तक न पहुंच पाने वाले मामलों का ही ऐच्छिक ब्यूरो में करवाया जाता है फैसला।।
ऐच्छिक ब्यूरो की अध्यक्ष विनीता कुँवर द्वारा ऐच्छिक ब्यूरो में आए 3 परिवारों का बसाया घर।।
मुस्लिम समुदाय से आए एक परिवार के मामलें में भी कमेटी द्वारा विवाद के निपटारे का किया गया प्रयास।।
पहली पत्नी की रजामंदी से ही पति ने किया था दूसरा निकाह।।
समय बीतने के साथ ही बढ़ने लगा दोनों के बीच मनमुटाव अब हो रहा विवाद।।
दोनों पत्नियों को आपसी सहमति से परिवार बनाए रखने की कमेटी द्वारा दी गई सलाह।।
विनीता कुँवर,सरिता डोभाल,कमलेश उपाध्याय सहित अन्य सदस्यों ने की कॉउंसलिंग।।




