चमोली
अपहरण हुई नाबालिक को चमोली पुलिस ने महज 2 घंटो में किया बरामद

नाबालिक अपहरण हुई युवती को महज 2 घंटो में पुलिस ने किया बरामद।।
बहला फुसलाकर नाबालिक को लेजाने वाला आरोपी भात सिंह अरेस्ट।।
SP चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने मिली शिकायत पर लिया क्विक एक्शन।।
नाबालिक के द्वारा अपने घर से लाए सोने के गुलाबन्द बेचने की फिराक में था आरोपी।।
CCTV की मदद से संघन चेकिंग अभियान चला पोखरी बाजार से पकड़ा गया आरोपी।।
चमोली पुलिस ने नाबालिक को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द।।
परिजनों ने अपनी बेटी को सुरक्षित पा चमोली पुलिस का जताया आभार।।
चमोली के पोखरी थाना क्षेत्र का है मामला।।




