
देश भर में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून में भी यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभागियों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने तथा स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र सेवा और एक भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा देता है।
इसी के साथ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग से ब्लॉक, तहसील और प्रत्येक थाना स्तर पर रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सरदार पटेल को नमन किया।





