उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल
कल से हो रही तेज बरसात से प्रदेश भर में भारी नुक्सान,अब तक 9 कि मौत कई सड़क मार्ग बाधित

कल से हो रही तेज बरसात से प्रदेश भर में भारी नुक्सान,अब तक 9 कि मौत कई सड़क मार्ग बाधित।।
प्रदेश के रुद्रप्रयाग,चमोली और टिहरी में जीवन अस्तव्यस्त।।

केदारनाथ लिंचौली में SDRF का सर्च ऑपरेशन।।
जंगल चट्टी में फंसे लोग सर्च ऑपरेशन के लिए टीमें मौके पर।।

तो वही बूढ़ाकेदार थाती गांव में भी 3 घरों को करवाया गया खाली।।
गैचार में भी भारी बरसात के दौरान गिरा मकान एक महिला की मौत।।
हरिद्वार में छत गिरने से 2 की मौत तो करंट लगने से दो ने गंवाई जान।।
टिहरी में भी बादल फटने से भारी नुक्सान,होटल पुल बहा एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत।।




