उत्तराखंड
CM के आदेश…अब लग्जरी होटलों में नही होंगे सरकारी कार्यक्रमों, फ़िज़ूल खर्च पर लगाम

उत्तराखंड
फिजूल खर्चो पर सीएम ने धामी ने लगाई लगाम।।
अब निजी होटलों में नही आयोजित किए जाएंगे सरकारी कार्यक्रम।।
लग्जरी होटलों में होने वाले कार्यक्रमों में होता था करोडों खर्च।।
सीएम धामी के इस निर्णय से कार्यकर्मो में खर्च होने वाले सरकारी धन का विकास कार्यो में होगा इस्तेमाल।।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने CS को प्रदेश भर में आदेश जारी करने के दिए निर्देश।।




