चमोली
आयुक्त और DIG का गढ़वाल दौरा,निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक

चमोली
DIG गढ़वाल और आयुक्त गढ़वाल का संयुक्त दौरा।।
निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए किए जा रहा जिलों का निरीक्षण।।
चमोली एसपी,डीएम के साथ भी डीआईजी और आयुक्त ने की बैठक।।
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का लिया विवरण।।
चुनाव प्रभावित करने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही भी जारी।।
साथ ही कोविड से बचाव के लिए सभी पुलिस बल को भी लगाए गए बूस्टर।।




