
उत्तराखण्ड एसटीएफ नकली दवा बनाने और बेचने वालो पर ताबड़तोड़ एक्शन।।
STF ने कसी कमर नकली दवाईयों के पूरे नेटवर्क को करना है नेस्तानाबूत ।
ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बेचने वाले गिरोह का 01 और सदस्य पंकज अरेस्ट।।
एसटीएफ के शिकंजे में-अब जिरकपुर पंजाब से मेडिकल स्टोर के मालिक को किया गया गिरफ्तार ।
नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के मास्टर माइंड सहित अब तक 05 सदस्यों अरेस्ट।।
जानकारी के मुताबिक नोएडा,राजस्थान,पंजाब और हरियाणा में करता था सप्लाई।।
राजस्थान के नवीन बंसल और एक अन्य से खरीदता था दवाएं।।
नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के विरूद्ध STF की ताबडतोड कार्यवाहीं।




