देहरादून
देहरादून में भी बरसाती पानी का कहर,कहा घरों में घुसा पानी देखें वीडियो

देहरादून।।
पहाड़ ही नही मैदानी इलाकों में भी बरसात का कहर।।
देहरादून में हुई तेज बरसात से बढ़ा नदी नालों में जल स्तर।।
नालों से निकल कर घरों तक पहुंचा बरसाती पानी।।
विजय कॉलोनी पथरियापीर इलाके में कई घर बरसाती पानी की जद में।।
कई घरों में घुसा बरसाती पानी,हुआ नुक्सान।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे मंत्री गणेश जोशी।।
मौके के हालातों का लिया जायजा,राहत कार्य के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।।
शहर के कई इलाकों में बरसाती पानी से आ रही परेशानी की आ रही सूचनाएं।।




