
फर्जी लोन एप्प से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही।।
15 एप्स के माध्यम से 300 करोड़ रुपये, कई लोगों को लोन पर देकर ब्याज वसूलने का मामला।।
लोगों से अवैध वसूली के नाम पर मानसिक उत्पीड़न करने वाले गिरोह का साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने लिया एक्शन।।
उत्तराखण्ड के साथ ही पूरे देश भर के कई शहरों में सक्रिय थी लोन एप.. DGP अशोक कुमार
एप्प के जरिये धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना को STF ने गुडगाँव से किया गिरफ्तार।।
उत्तराखंड पुलिस ने नेशनल लेवल पर बहुत बड़े संगठित गिरोह का किया ध्वस्त।।
चीन में तैयार किया जाता था था ये फर्जी एप्प भारत सहित कई अन्य देशों में भी सक्रिय होने की संभावना।।
सिर्फ उत्तराखंड से अब तक ऑनलाइन शिकायतों के मुताबिक 247 लोग हुए शिकार।।
उत्तराखंड STF और साइबर थाना पुलिस ने अंकुर ढींगरा को दिल्ली मोहन गार्डन से किया अरेस्ट।।
पुलिस की जाँच में अब तक पांच चीनी नागरिकों के नाम आए सामने।।
गिरोह के अन्य सदस्यों की अरेस्टिंग के लिए नेशनल सुरक्षा एजेंसी से भी संपर्क करेगी उत्तराखंड पुलिस।।




