
सीएम धामी ने निभाई अभिभावक की भूमिका,बिना किसी को बताए अचानक पहुंचे धरना स्थल।।
छात्र हितों में लिए कई निर्णय कहा मैं खुद करूंगा CBI जांच की संस्तुति।।
फिलहाल प्रदेश की एजेंसी उच्च न्याय के सेवानिवृत्त जज की निगरानी में कर रही जांच।।
नकल के माफियाओं को जड़ से खत्म करने का सीएम धामी का लक्ष्य।।
छात्रों के बीच पहुंच भावुक भाव मे नजर आए सीएम धामी।।
कहा भरी गर्मी में छात्रों को बैठा देख मुझे भी होती है पीड़ा।।
सीएम धामी बोले हमारी मनसा साफ,लेकिन गर्मी में बैठे युवाओं की पीड़ा मैं भी कर रहा महसूस।।
छात्रों के मन में न रहे कोई संदेह इसलिए मैं खुद आया छात्रों से मिलने…सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा नकल माफियाओं को मिट्टी में मिलाने के लिए सरकार कर रही काम।।
तो वही छात्रों के भविष्य को देखते हुए दर्ज मुकदमे वापस लेगी धामी सरकार।।




