देहरादून
आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने मंत्री सहित पहुंचे DM,SSP

देहरादून
कृषि मंत्री गणेश जोशी लेने पहुंचे आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा।।
डीएम सोनिका और एसएसपी दलीप सिंह कुँवर भी पहुंचे मालदेवता।।
राहत बचाव कार्य के ले रहे जायजा,SDRF और रेसकयू टेमी को दिए निर्देश।।
सरखेत में बादल फटने से हुआ आसपास के इलाकों में भारी नुक्सान।।
मालदेवता इलाके में दो लोगों के लापता होने की मिल रही सूचना।।
लापता लोगों की खोजबीन में जुटी पुलिस प्रशासन की टीमें।।




