
दून पुलिस के रडार पर बिहार का गैंग,पुलिस को मिला इनपुट।।
राजधानी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों का मिला सुराग।।
वेस्ट बंगाल,महाराष्ट्र,हरियाणा सहित कई राज्यों में दे चुका घटनाओं को अंजाम।।
बिहार के गैंग द्वारा ही रिलायंस ज्वैलरी के अलग अलग शोरूम में दिया जा चुका घटना को अंजाम।।
राजपुर रोड पर हुई घटना में भी बिहार गैंग की संलिप्तता आ रही सामने।।
एसएसपी अजय सिंह द्वारा बदमाशों की धरपकड़ के लिए बनाई टीमें।।
CCTV और सर्विलांस की मदद से बदमाशों को किया जा रहा ट्रेस।।
कई पुलिस टीमें बनाकर की गई रवाना।।
पूरे मामलें को एसएसपी अजय सिंह खुद कर रहे मॉनिटर।।
घटना को चैलेंज के रूप में दून पुलिस ने किया स्वीकार,बदमाश जल्द होंगे सलाखों के पीछे।।




