देहरादून
फ़ूड डिलीवरी बॉय बन पुलिस की आंखों में झोंक रहे थे धूल,देखिए फिर कैसे हुआ खुलासा

देहरादून
दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता।।
चोरों की तलाश में पकड़े गए शातिर नशा तस्कर।।
आसरोड़ी चैकपोस्ट के पास सहारनपुर से आते कार में सवार थे आरोपी।।
कार सवार तीन युवकों से चोरी हुआ फोन,70 ग्राम स्मैक और 3,50,000 बरामद।।
नशा तस्करी की कमाई से खरीदी गई 4 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने की बरामद
पुलिस के मुताबिक इनके द्वारा शिमला बाईपास रोड पर 25 लाख कीमत का प्लाट भी ख़रीदा है।।
आरोपी नीरज राणा,विशाल राणा और सौरभ तीनों शातिर किस्म के नशा तस्कर है।।
जो फ़ूड डिलीवरी बॉय बनकर शहर भर में दिन रात चरस स्मैक की होम डिलीवरी करते थे।।
SSP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामलें का खुलासा।।
चोरी के मामलें में नशा तस्करों को पकड़ने वाली क्लेमेनटाउन पुलिस टीम को 10 हजार का रिवॉर्ड दिया है।।




