दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता डकैती में फरार 1 लाख का ईनामी बदमाश बावला अरेस्ट

देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता,डकैती में फरार 1 लाख का ईनामी अरेस्ट।।
डोईवाला शिशपाल अग्रवाल के घर में बंधक बना कर डकैती की घटना को दिया था अंजाम।।
डोईवाला पुलिस SOG ग्रामीण की टीम ने रायवाला फ्लाईओवर के पास पकड़ा गया बदमाश।।
अभी तक पूरे मामलें में 8 बदमाशों को दून पुलिस पहुंचा चुकी सलाखों के पीछे।।
15 अक्टूबर को डोईवाला निवासी शिशपाल अग्रवाल के घर में हुई थी डकैती।।
पुलिस ने मेहरबान उर्फ बावला से एक तमंचा 2 कारतूस,जेवरात और 15 हजार नकदी बरामद।।
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में डोईवाला पुलिस को मिली सफलता।।
घटना के वख्त घर के अंदर दाखिल होने वाले 5 बदमाशों में मेहरबान उर्फ बावला भी था शामिल।।
पुलिस अब तक डकैती हुई नकदी और जेवरात का तकरीबन 80 प्रतिशत माल की कर चुकी बरामदगी।।
बावला के खिलाफ यूपी,दिल्ली और मुम्बई में भी दर्ज है कई मुकदमे।।
पुलिस आरोपी का जुटा रही अन्य जनपदों से भी आपराधिक इतिहास।।
डकैती में शामिल फरार चल रहे 3 अन्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
SSP ने SOG ग्रामीण प्रभारी दीपक धारीवाल की थपथपाई पीठ, दिया 5 हजार का ईनाम।।




