उत्तराखंडदेहरादून

साइबर अपराधों से बचाव के लिए दून पुलिस की पाठशाला में जनता को टिप्स

साइबर अपराधों के प्रति दून पुलिस ने जागरूकता के लिए पाठशाला।।

आम जनता को साइबर अपराधों से बचाव की दी गई टिप्स।।

अनजान व्यक्ति से अपनी कोई भी निजी जानकारी न करें शेयर।।

बैंक,ATM, मेल ओटीपी और पासवर्ड किसी से शेयर न करने की दी जानकारी।।

साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज करने की सलाह।।

सतर्क,सुरक्षित रहने का पुलिस ने दिया संदेश।।

अगर आप भी इन बातों का रखें ख्याल तो नही होंगे साइबर ठगों के शिकार

1- अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से हमेशा बचे।
2- किसी भी बैंक या सरकारी संस्था की ओर से कभी पासवर्ड या OTP नहीं मांगा जाता।
3- सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
4- ऑनलाइन खरीदारी करते समय केवल विश्वसनीय वेबसाइट का ही उपयोग करें।
5- फिशिंग ईमेल से सावधान रहें — इनमें आपका डेटा चुराने की कोशिश हो सकती है।
6- पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग या महत्वपूर्ण काम कभी न करें।
7- अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट में मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाएं।
8- बच्चों को इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के नियम सिखाएं ।
9- साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 नंबर पर काल करें।
10- लॉटरी या इनाम का झांसा देकर ठगी करने वाले संदेशों से सावधान रहें — ऐसी कोई लॉटरी असल में नहीं होती।
10- किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट या ATM की जानकारी कभी न दें।
11- सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर ब्लैकमेल करने वालों से सतर्क रहें।
12- नौकरी या पार्ट टाइम वर्क के नाम पर पैसे मांगने वाले लिंक से बचें।
13- डिजीटल अरेस्टिंग जैसी कोई प्रक्रिया नही होती है। किसी के बहकावे में न आये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button