देहरादून
नशे की लत ने बना दिया अपराधी,कैंट पुलिस ने कबाड़ी सहित 3 को किया अरेस्ट

देहरादून
कैंट कोतवाली पुलिस ने पकडे शातिर स्कूटी चोर।।
कैंट और राजपुर से चोरी हुई कुल 3 स्कूटी के इंजन और अन्य पार्ट्स बरामद।।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा नशे की लत पूरा करने के लिए करते थे चोरी।।
कचहरी स्थित कबाड़ी की दुकान में बेचते थे चोरी की स्कूटी।।
पुलिस ने कबाड़ी सलमान अंसारी सहित 3 को भी किया अरेस्ट।।
चोरी की गाड़ियां को कटवाकर लगा देता था ठिकाने।।
2 कैंट कोतवाली और एक राजपुर इलाके से चोरी की थी स्कूटी।।
आरोपी अनमोल कश्यप,योगेश साहनी दोनों करते थे पहले रैकी मौका देख स्कूटी चोरी की घटना को देते थे अंजाम।।




