हरिद्वार
हॉस्पिटल की आड़ में चल रहा था नशीली दवाओं की सप्लाई का कारोबार

ड्रग्स फ्री अभियान के तहत उत्तराखंड STF की एक और बड़ी कार्यवाही।।
हरिद्वार गंगनहर इलाके में स्थित हॉस्पिटल के संचालक सहित 2 अरेस्ट।।
रुड़की के गणेशपुर में स्थित है दीपशिखा हॉस्पिटल।।
हॉस्पिटल की आड़ में ही करता था नशीली दवाओं की खरीद फरोख्त।।
प्रतिबंधित दवाओं को यूपी देवबंद से लाकर हरिद्वार में करते थे सप्लाई।।
नशा तस्करों के खिलाफ गंगनहर थानें में NDPS की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।।
STF की ANTF ने डस्टर कार से बरामद की 28,800 नशीली दवाएं।।
हॉस्पिटल के वलीम अहमद और अमान अंसारी को ANTF ने किया अरेस्ट।।




