देहरादून
ऋषिकेश पुलिस और स्पेशल ब्रांच की वजह से बच्चों को मिला पिता का प्यार और माँ को बेटा

ऋषिकेश पुलिस और स्पेशल ब्रांच की टीम को इस परिवार ने दी दुआएं।।
दस साल से मुम्बई के इस परिवार की खोई खुशियों को पुलिस ने लौटाया वापस।।
2013 से बेटे का इंतजार कर रही थी इस माँ को मिला बेटा।।
उत्तराखंड पुलिस की वजह से तीन बच्चों को मिल सकेगा पिता का प्यार।।
लाल चंद गुप्ता 10 साल पहले मुम्बई से 2013 में हो गया था लापता।।
मुम्बई में फुल्की चाट बेचने का कम करता था काम।।
26 फरवरी 2013 को थाणे मुम्बई में दर्ज थी लाल चंद की गुमशुदगी।।
8 अप्रैल को त्रिवेणी घाट पर घूमता मिला लाल चंद।।
ऋषिकेश पुलिस ने लाल चंद के परिजनों को किया सुपुर्द।।




