कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेन्स विश्नोई का शूटर दून से अरेस्ट पंजाब पुलिस के साथ उत्तराखंड STF का ऑपरेशन

देहरादून
कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेन्स विश्नोई का शूटर हरवीर सिंह अरेस्ट।।
पंजाब पुलिस के साथ उत्तराखंड STF का संयुक्त ऑपरेशन।।
देहरादून के मांडुवाला में शरण ले छिपा था शूटर हरवीर।।
अपने साथियों के साथ पंजाब में तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा की गोली मारकर की थी हत्या।।
हत्या के बाद से ही सभी बदमाश हो गए थे फरार।।
तो हरवीर भी बस से पहुंचा था देहरादून ग्रामीण इलाके में ल ली थी छिपने की शरण।।
वर्तमान में कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेन्स विश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में है बंद।।
बाहर रह रहे कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेन्स विश्नोई के गुर्गे ऑपरेट कर रहे गैंग।।
हरवीर को पकडने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर नरोत्तम बिष्ट, कॉस्टेबल दीपक,प्रमोद और पंजाब STF रही साथ।।
पंजाब पुलिस के साथ उत्तराखंड एसटीएफ के चौथा सफल ऑपरेशन।।
इससे पहले भी पठानकोट बम ब्लास्ट के आरोपियों को काशीपुर से किया था अरेस्ट।।
बदमाशो के साथ हुई मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों से बरामद किए थे ऑटोमेटिक हथियार।।




