
बॉबी पंवार सहित जेल में बंद अन्य लोगों की जमानत पर हुई सुनवाई।।
पुलिस द्वारा लगाई गई 307 धारा को हटाने पर भी कोर्ट में जबरदस्त बहस।।
दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय द्वारा हटाई 307 IPC धारा।।
इसके अलावा अन्य धाराओं पर जमानत देने को लेकर भी की गई मजबूत पैरवी।।
CJM न्यायालय ने बॉबी पंवार सहित 13 लोगों की जमानत को किया मंजूर।।
न्यायालय ने कुछ शर्तों के साथ बॉबी पंवार को दी जमानत।।




