देहरादून
फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाने वाला फरार सरगना सहेंद्र अरेस्ट

फर्जी मार्कशीट डिग्री बनाने वाले गिरोह का फरार सरगना सहेंद्र पाल अरेस्ट।।
उत्तराखंड STF ने मुजफ्फरनगर के सुकरताल मोरना के पास से किया अरेस्ट।।
फर्जीवाड़े में शामिल रहे आरोपी राज किशोर राय की पूर्व में की जा चुकी है अरेस्टिंग।।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाई थी NCRE नाम से संस्था।।
फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड सहेंद्र को STF ने न्यायालय में पेश कर भेजा सलाखों के पीछे।।




