देहरादून
प्राधिकरण पर भृष्टाचार के गंभीर आरोप लगा यहां फूंका पुतला

देहरादून
हरिद्वार रुड़की प्राधिकरण के खिलाफ सुराज सेवा दल ने खोला मोर्चा।।
प्राधिकरण पर लगाए भृष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप।।
सुराज सेवा दल ने हरिद्वार रुड़की प्राधिकरण का फूंका पुतला।।
अवैध निर्माण कार्यो पर अगर प्राधिकरण ने नही लिया एक्शन तो अधिकारियों को काले झंडे दिखा करेंगे प्रदर्शन।।
साथ ही प्राधिकरण के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन करने की भी दी चेतावनी।।
प्राधिकरण के अधिकारियों की संपत्ति की SIT जांच करवाने की भी मांग।।
होटल व्यवसायियों द्वारा सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करवाने का भी लगाया आरोप।।रमेश जोशी




