हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता सरगना सहित गैंग अरेस्ट,भारी मात्रा बाइके बरामद

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटरसाइकल गैंग।।
गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने किया अरेस्ट 21 मोटरसाइकलें बरामद।।
गैंग का सरगना मुकुल के साथ जीजा साले मिलकर बनाते थे चोरी की पूरी योजनाएं।।
स्थानीय होने का फायदा उठा आसानी से कर लेते थे रैकी।।
हरिद्वार पुलिस ने सरगना मुकुल,संजू,आसिफ और आशा मोहमद को किया अरेस्ट।।




