हरिद्वार
यहाँ पुलिस की वजह से आई सैकड़ो लोगों के चेहरों पर मुस्कान

हरिद्वार पुलिस की मेहनत से खिले कई लोगों के चेहरे।।
उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से संर्पक कर पुलिस ने बरामद करवाए फोन।।
कुल 252 मोबाइल फोन किए बरामद फोन की 43 लाख कीमत।।
बीते छ महीनों में साइबर सेल टीम ने बरामद किए 1 करोड़ 6 लाख कीमत के 637 फोन।।
खोए मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के खिले चेहरे।।
SSP अजय सिंह ने फोन स्वामियों को लौटाया मोबाइल।।
महीनों बाद फोन मिलने पर आम जनों ने हरिद्वार पुलिस का जताया आभार।।
वही SSP अजय सिंह ने की आम जनता से अपील।।
अगर किसी को भी लावारिस फोन मिले तो बिना लालच स्थानीय पुलिस को दें सूचना।।




