देहरादून
यहाँ दून पुलिस ने धरदबोचा सपेरा गैंग,पाँच सदस्य अरेस्ट लाखों का माल बरामद

देहरादून।।
राजधानी में बढी चोरी की घटनाएं।।
रायवाला पुलिस ने सपेरा गिरोह के 6 बदमाशों को किया अरेस्ट।।
रायवाला ऋषिकेश और सहसपुर इलाकों में दे चुके है कई वारदातों को अंजाम।।
पकड़े गए सपेरा गिरोह के सदस्यों से चोरी का मला बरामद।।
बरामद माल की कीमत तकरीबन 4 लाख रुपए।।
सपेरा गिरोह के फरार अन्य दो बदमाशों की तलाश जारी।।
इस गिरोह के द्वारा अन्य शहरों में भी चोरी की घटनाओं को दिया गया अंजाम।।
डीआईजी जनमेजय खंडूडी ने प्रेसकांफ्रेन्स कर दी जानकारी।।




