ऊधमसिंह नगर
यहाँ CCTV में कैद हुआ सड़क हादसे का लाइव वीडियो,फिर तमाशबीन बनी भीड़

यहाँ CCTV में कैद हुआ सड़क हादसे का लाइव रोड एक्सीडेंट।।
सड़क पार कर रहे युवक को कार सवार ने मारी टक्कर।।
गंभीर हालात में सड़क पर पड़े घायल युवक को देखती रही एकत्रित हुए भीड़।।
मौके पर पहुंचे CPU कर्मी दीपक भट्ट ने बिना वख्त गवाए ई रिक्शा से पहुंचाया अस्पताल।।
बरेली का रहने वाला है घायल युवक गोपाल प्रजापति।।
भीड़ फिर बनी तमाशबीन CPU कर्मी ने निभाया फर्ज बचाई युवक की जान।।
उधमसिंहनगर के किच्छा बाईपास पर हुआ था रोड एक्सीडेंट।।
जानकारी के मुताबिक नशे में बताया जा रहा था सड़क पार करने वाला युवक।।
SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने CPU कर्मी का बढ़ाया मनोबल।।




