
हॉस्टल वार्डन के पदों की हो रही परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई।।
मुकेश रावत के स्थान पर दूसरा व्यक्ति पहुंचा था परीक्षा देने।।
दूसरे व्यक्ति के नाम पर दे रहा था अमन कुमार परीक्षा।।
प्रेमनगर पुलिस ने अलीगढ़ निवासी अमन कुमार को किया अरेस्ट।।
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में हॉस्टल वार्डन के पदों की थी परीक्षा।।
प्रेमनगर थाना में आरोपी के खिलाफ 419,420 और 120 बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज।।




