
शिखर फॉल के पास गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम।।
200 मीटर गहरी खाई में रोपवे बना कर रेस्कयू के लिए उतरे SDRF के जवान।।
थार गाड़ी में सवार थे पांच लोग,3 को रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल।।

दुर्घटना में एक पुरुष और युवती की हुई मौत,मोर्चरी में रखे गए शवा।।
रात तकरीबन 3 बजे की बताई जा रही दुर्घटना थार गाड़ी में 5 लोग थे सवार।।
राजपुर थाना थाना क्षेत्र के शिखर फॉल के पास की घटना।।




