देहरादून
यहाँ SSP ने (न नशा करेंगे न करने) देंगे कि दिलाई शपथ,समाज के हर वर्ग का

देहरादून
नशे के खिलाफ दून SSP दलीप सिंह कुँवर की पहल।।
अपने अधीनस्थ और फ़ोर्स को दिलाई नशे के खिलाफ शपथ।।
SSP ने नशा (न करेंगे न करने देंगे) कि दिलाई शपथ।।
थाना चौकी से लेकर गली मोहल्लों में भी व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा अभियान।।
पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही जोड़े जाएंगे पुलिस के परिवार।।
समाज के हर वर्ग को जागरूक कर नशे के काले कारोबार पर होगा बड़ा प्रहार।।
नशे के खिलाफ छिड़ी जंग नशा मुक्त समाज बनाने तक रहेगी जारी।।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आम जनता की भी रहेगी अहम भूमिका।।
सीएम के मिशन 2025 नशा मुक्त प्रदेश बनाने का लिया संकल्प।।




