देहरादून
आय से अधिक संपत्ति के मामले में आईएएस रामविलास यादव निलंबित

देहरादून
आईएएस राम विलास यादव को किया निलंबित।।
निलंबन की कार्यवाही के बाद देर रात विजिलेंस ने रामविलास यादव को किया अरेस्ट।।सूत्र
आय से कई गुणा सम्पति के आरोप में बीते दिनों विजिलेंस ने उत्तराखंड यूपी में की थी छापेमारी।।
बुधवार को विजिलेंस दफ्तर पहुंचे IAS रामविलास यादव विजिलेंस के सवालों पर नही दे सके संतोषजनक जवाब।।
अरेस्टिंग स्टे के लिए आज उच्च न्यायालय में रामविलास यादव की होनी है सुनवाई।।
राज्यपाल के कार्यालय से जारी हुए निलंबन का आदेश।।




