
उत्तराखंड पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। फर्जी निवेश योजना के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी जगदीश पुनेठा को दुबई से गिरफ्तार कर उत्तराखंड लाया गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 से ही धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज थे और वह विदेश भाग गया था।सीबीसीआईडी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से समन्वय स्थापित कर रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया, जिसके बाद NCB अबू धाबी और इंटरपोल की सहायता से उसे पकड़ लिया गया। आरोपी को उत्तराखंड लेकर पहुंची पिथौरागढ़ पुलिस आरोपी जगदीश पुनेठा को न्यायालय में पेश किया जा रहा है

ADG कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी जगदीश पुनेठा ने संगठित गिरोह बनाकर आम जनता को अधिक मुनाफे का लालच दिया और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गया था। लंबे समय से उसका लोकेशन ट्रेस किया जा रहा था। कई महीनों के पत्राचार और इंटरपोल की मदद से आखिरकार उसे दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया।”
एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि मामले में 15 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस अब तक आरोपी की 2 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है।




