उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
उत्तराखंड STF की नशा तस्करों पर कार्रवाई 11 लाख की स्मैक बरामद एक अरेस्ट

STF कुमाऊं यूनिट का नशा तस्करों पर प्रहार।।
उधम सिंह नगर में की गई कार्रवाई में स्मैक बरामद ।।
STF कुमाऊं यूनिट ने फिर से 01 अंतर्राज्यीय ड्रग–तस्कर को 111 ग्राम स्मैक बरामद।।
बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 11 लाख रुपए आंकी गई कीमत।।
नशा तस्कर राजेश कुमार कई वर्षो से स्मैक की तस्करी में था संलिप्त।।
अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर था STF की रडार पर।




