ऊधमसिंह नगरपंजाब
पंजाब में टैक्सी चालक की कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के एक बदमाश को STF ने किच्छा से किया अरेस्ट

पंजाब के तरन तारन में सनसनीखेज हत्या कांड का मामला।।
पच्चीस लाख की सुपारी ले साजन नाम के व्यक्ति ने करवाई थी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग।।
पंजाब के तरन तारन में शेरा नाम के टैक्सी चालक की गोली मारकर कर दी थी हत्या।।
रोहित नाम के कॉन्ट्रैक्टर किलर को एसटीएफ ने देर रात किच्छा से किया अरेस्ट।।
STF ने एक को किया अरेस्ट दूसरे की गिरफ्तारी के प्रयास जारी।।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय बदमाश ने हत्या के लिए 25 लाख की ली थी सुपारी उत्तराखंड से बुलाए थे 2 बदमाश।।
जुलाई महीने में पंजाब के तरन तारन में शेरा को नजदीक से गोली मार की थी हत्या।।
STF ने किलर के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी किया बरामद।।




