महल हत्याकांड में बम्बइया गैंग के शामिल दोनों शूटर अरेस्ट 3 पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

उधमसिंहनगर
महल हत्याकांड के फरार दोनों फरार शूटर साधु सिंह और मनप्रीत सिंह अरेस्ट।।
उधमसिंहनगर पुलिस पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने बम्बइया गैंग के दोनों शूटरों को किया अरेस्ट।।
महल हत्याकांड के खुलासे को लेकर SSP मंजुनाथ थे गंभीर इंटरनल ऑपरेशन था जारी।।
एसएसपी मंजुनाथ टीसी खुद आसपास राज्यों की पुलिस से थे संपर्क में।।
13 अक्टूबर को स्टोन क्रेसर के मालिक महल सिंह की गोली मारकर कर दी थी हत्या।।
हत्या के बाद उधमसिंहनगर पुलिस ने 3 शाजिसकर्ताओं को अरेस्ट कर भेजा था जेल।।
एक .30 कैलिबर की पिस्तौल के साथ मैगजीन 7 जिंदा कारतूस बरामद।।
एक मैगजीन के साथ 9 मिमी पिस्तौल तो एक तुर्की मेड 9 मिमी पिस्तौल मैगजीन और 189 कारतूस बरामद।।
पंजाब में भी बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे शाजिस।।
SSP मंजुनाथ टीसी द्वारा उत्शावर्धन के लिए टीम को दिया दस हजार का ईनाम।।




