January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

युवाओं को नशे के गर्द में धकेलने वाले नशा तस्करों पर भगवानपुर पुलिस की नकेल,2 नशा तस्कर अरेस्ट

देहरादून।।

भगवानपुर पुलिस ने धरदबोचे स्मैक नशा तस्कर।।

दो नशा तस्करों से 65 ग्राम स्मैक बरामद।।

सिरचंदी रोड पर चैकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर।।

गिरफ्तार नशा तस्करों से मोबाईल फोन और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद।।

आसपास इलाके में बिट बना कर युवाओं को करते थे सप्लाई।।

दोंनो आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जुटाई जा रही जानकारी।।

थाना भगवानपुर पुलिस की ग्रामीणों से भी अपील नशा तस्करों के बारें में सीधी पुलिस को दे गोपनीय सूचना।।