

उत्तराखंड।।
शासन से जारी कोविड की गाइड लाइन का रेलवे स्टेशनों पर कड़ाई से पालन।।
बाहरी राज्यों से ट्रेन में आने वाले यात्रियों पर GRP की पैनी नजर।।
रेलवे स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों से आने की पूछी जा रही वजह।।
रोक के बाद भी कांवड़ भरने के लिए भेष बदल कर पहुंच रहे कांवड़िए।।
200 से ज्यादा यात्रियों को वापसी का टिकट करवा भेजा वापस।।
43 कांवड़ियों की पहचान कर परिवहन की बसों से बॉर्डर तक छुड़वाया गया।।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 120 यात्रियों के खिलाफ महामारी एक्ट में कार्यवाही।।
तो वही बिना कोविड टेस्ट के पहुंचने वाले 800 यात्रियों का करवाया गया टेस्ट।।
अस्थि विसर्जन के लिए आए 6 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।।
जिनमें 4 गुजरात 1 राजस्थान और 1 आंध्रप्रदेश के यात्री है।।
वही देहरादून स्टेशन पर 164 तो रुड़की स्टेशन पर 175 यात्रियों का करवाया गया कोरोना टेस्ट।।
More Stories
आत्महत्या को गैंगरेप बता कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
UDN पुलिस की यूपी के वांटेड अपराधी के साथ मुठभेड़,गोली लगने के बाद अरेस्ट
गौतस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा,आज फिर मुठभेड़ में एक गौतस्कर अरेस्ट