February 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

हादसे के बाद नींद से जागा लोक निर्माण विभाग,प्रदेश भर के जर्जर पुलों की रिपोर्ट तलब

देहरादून।।
रानीपोखरी पुल टूटने के बाद नींद से जागा लोक निर्माण विभाग।।

राज्य भर में 1321 है सभी छोटे बड़े पुलों की संख्या।।

प्रदेश भर में B कैटेगरी के 664 पुलों की शासन ने जिलों से तलब की रिपोर्ट।।

प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आर के सुधांशु ने रिपोर्ट की तलब।।

जर्जर पुलों की मरमत करने के लिए केंद्र से की जाएगी विशेष पैकेज की माँग।।

बड़ा सवाल आखिर हादसों से पहले क्यों संज्ञान नही लेते है जिम्मेदार अधिकारी।।