October 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

भगवानपुर पुलिस ने किया बालेश हत्याकांड का खुलासा,तमंचा कारतूस बरामद..SSP ने टीम को दिया नकद ईनाम

हरिद्वार।।
लाईनमैन बालेश हत्याकांड का भगवानपुर पुलिस ने किया खुलासा।।

अवैध संबंधों के चलते की गई थी बालेश की हत्या।।

हत्यारोपी रविन्द्र कुमार को भगवानपुर पुलिस ने किया अरेस्ट।।

हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा जिंदा कारतूस और मोटरसाइकल बरामद।।

आरोपी के मुताबिक 11-12 की रात को लव्वा गेट के पास बालेश पर किए थे 2 फायर ।।

विवाहिता से अवैध संबंधों के चलते ही आरोपी रविन्द्र ने की थी हत्या।।

बालेश हत्याकांड के खुलासा करने पर SSP ने टीम को दिया नगद ईनाम।।

भगवानपुर थाना क्षेत्र लव्वा इलाके की थी घटना।।