
हरिद्वार।।
लाईनमैन बालेश हत्याकांड का भगवानपुर पुलिस ने किया खुलासा।।
अवैध संबंधों के चलते की गई थी बालेश की हत्या।।
हत्यारोपी रविन्द्र कुमार को भगवानपुर पुलिस ने किया अरेस्ट।।
हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा जिंदा कारतूस और मोटरसाइकल बरामद।।
आरोपी के मुताबिक 11-12 की रात को लव्वा गेट के पास बालेश पर किए थे 2 फायर ।।
विवाहिता से अवैध संबंधों के चलते ही आरोपी रविन्द्र ने की थी हत्या।।
बालेश हत्याकांड के खुलासा करने पर SSP ने टीम को दिया नगद ईनाम।।
भगवानपुर थाना क्षेत्र लव्वा इलाके की थी घटना।।
More Stories
खुद को गृह मंत्री का बेटा बता कर विधायक से पैसों की डिमांड करने के मामलें का SSP ने किया खुलासा
पत्थरबाजों के पर कतरने की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस, कप्तान के निर्देशों पर यूपी के कई जिलों में पुलिस ने डाला डेरा
हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र डोभाल का कड़ा एक्शन, विधायक सहित सैकड़ों समर्थकों पर मुकदमा