October 13, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

SSP ने किया डोईवाला युवती हत्याकांड सहित 2 मामलों का खुलासा,नौकरी की चाहत में शहर आई थी युवती हुई हत्या

देहरादून।।
SSP जनमेजय खंडूरी ने किया दो बड़े मामलों का खुलासा।।

पटेलनगर में लाखों की चोरी करने वाला नकदी सहित अरेस्ट।।

विधि विवादित किशोर को परिजनों को किया सुपुर्द।।

दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।।

तो वही डोईवाला पुलिस ने धरदबोचा युवती का हत्यारोपी।।

युवती की हत्या कर जंगलों में फेकने वाला हत्यारोपी अरेस्ट।।

हिमालयन अस्पताल में नौकरी दिलवाने का युवती को दिया था झाँसा।।

नौकरी न लगने पर युवती बना रही थी आरोपी गौतम पंवार पर दबाव।।

आरोपी के मुताबिक युवती और उसके बीच बने अवैध संबंध पर युवती कर रही थी ब्लैकमेल।।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद किए मृतका के कपड़े और मोबाइल।।

15 अगस्त को मृतका ज्योति को आरोपी ले गया था अपने साथ।।

उसी की चुन्नी से गला दबा कर की थी हत्या पहचान छिपाने के लिए कपड़ों को लगा दिया था ठिकाने।।