February 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे युवकों की SSP ने ली क्लास, साथ ही बिना मास्क ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी को भी लगाई फटकार

देहरादून।।
DM और SSP ने किया मसूरी के माल रोड का निरीक्षण।।

DM को निरीक्षण के दौरान माल रोड पर सड़क किनारे मिला अतिक्रमण ।।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका मसूरी को अतिक्रमण हटवाने के दिये निर्देश।।

वही SSP ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे बाइक सवार युवकों को रोक की पूछताछ।।

SSP ने बाइक सवार युवकों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ, कहा जानलेवा हो सकती है लापरवाही।।

SSP ने कोविड गाइड लाइन और ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के दिए निर्देश।।

इसके साथ ही मसूरी पर्यटक स्थल पर कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करवाने के भी निर्देश।।

बिना मास्क ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को भी लगाई फटकार दी हिदायत।।

कहा नियमों का पालन करवाने वालों को पहले करना होता है पालन।।SSP

साथ वीकेंड के दिनों में अचानक पर्यटकों के आने से बढ़ जाता है ट्रैफिक का दबाव।।

यातायात में सुधार के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठा कर बनाई जाएगी प्रभावी योजना।।SSP दून