February 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

पुलिस ने बचाया नाबालिग का भविष्य,माँ ने पुलिस को दी दुआएं

हरिद्वार।।

ऑपरेशन स्माइल के तहत काम कर रहे AHTU और हरिद्वार पुलिस की मेहनत लाई रंग।।

हरिद्वार पुलिस को बच्चे की माँ ने दी दुआएं हाँथ जोड़ कर जताया आभार।।

हरियाणा से लापता नाबालिग बच्चे को पुलिस ने परिजनों से मिलाया।।

4 अक्टूबर को हरकी पैड़ी पर लावारिस घूमता मिला था बच्चा।।

कड़ी मसक्कत के बाद नाबालिग के परिजनों से किया जा सका संपर्क।।

हरिद्वार पहुँचे परिजनों के सपुर्द किया गया नाबालिग बच्चा।।

माता पिता के डांटने पर घर छोड़ निकल आया था नाबालिग।।

SP सिटी कमलेश उपाध्याय के मुताबिक बच्चे की कई बार कॉउंसलिंग के बाद पता चल सका था स्थान का नाम।।

मात्र सुप्रा जगह का बच्चे ने किया था जिक्र अलग अलग माध्यम से पुलिस ने जुटाई जानकारी।।

अपने इकलौते बेटे से मिल माता पिता को मिली बेहद खुशी।।