
हरिद्वार।।
हरिद्वार के तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी अरेस्ट।।
छात्रवृत्ति घोटाले में भौतिक सत्यापन कर दर्शाया गया था पात्र।।
SIT की जाँच में हुआ खुलासा,सहायक समाज कल्याण अधिकारी सोमप्रकाश अरेस्ट।।
एसआईटी ने हरिद्वार के 51 शैक्षिक संस्थाओं के खिलाफ दर्ज करवाया था मुकदमा।।
39 मुकदमों में तत्कालीन लोक सेवकों के खिलाफ बढ़ाई गई भ्रष्टाचार निवारण की धारा।।
छात्रों के फर्जी दाखिले दिखा कर समाज कल्याण विभाग से गबन किये करोडों रुपए।।
IPS टी सी मंजूनाथ के नेतृत्व में गठित SIT की कार्यवाही जारी।।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम भूमि घोटाले के मास्टरमाइंड की CBI जाँच को लेकर मोर्चा के हल्ला बोल
अपराधियों पर मित्र पुलिस का शिकंजा,DGP ने भी की हरिद्वार पुलिस की सराहना
ANTF और औषधि विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा की गई छापेमारी से हड़कंप