January 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

क्या दून पुलिस बना रही खुलासों का रिकॉर्ड देखें कैसे

देहरादून।।
दून पुलिस बना रही खुलासों का रिकॉर्ड।।

पिछले चार दिनों में हुई सभी घटनाओं का 24 घंटे में किया खुलासा।।

राजपुर इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर अरेस्ट।।

आरोपी के मुताबिक लोकडाउन में नौकरी चली जाने के चलते है बेरोजगार।।

आरोपी युवक ने कबूल किया अपना चोरी का अपराध।।

आरोपी राहुल से मोटरसाइकल सहित सभी सामान बरामद।।

राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित घर में हुई थी चोरी।।

राजपुर,प्रेममगर का गोलीकांड हो या फिर चोरी की घटनाएं और हत्या।।

सभी मामलों का दून पुलिस ने बेहद कम समय में किया खुलासा।।