
देहरादून।।
दून पुलिस बना रही खुलासों का रिकॉर्ड।।
पिछले चार दिनों में हुई सभी घटनाओं का 24 घंटे में किया खुलासा।।
राजपुर इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर अरेस्ट।।
आरोपी के मुताबिक लोकडाउन में नौकरी चली जाने के चलते है बेरोजगार।।
आरोपी युवक ने कबूल किया अपना चोरी का अपराध।।
आरोपी राहुल से मोटरसाइकल सहित सभी सामान बरामद।।
राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित घर में हुई थी चोरी।।
राजपुर,प्रेममगर का गोलीकांड हो या फिर चोरी की घटनाएं और हत्या।।
सभी मामलों का दून पुलिस ने बेहद कम समय में किया खुलासा।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ