September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

लाठी डंडों से कहा और किस कॉलेज के छात्रों ने युवक को बेरहमी से पीटा,मामला पहुँचा थानें

देहरादून।।
राजधानी में कॉलेज के छात्रों को आए दिन उत्पात।।

मामूली बात पर हुए विवाद में युवक की कर डाली लाठी डंडों से पिटाई।।

युवक को घायल कर मौके से फरार हुए UIT कॉलेज के छात्र।।

पीड़ित घायल युवक ने प्रेमनगर थानें में दी लिखित शिकायत।।

शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी युवक को लिया हिरासत में अन्य फरार।।

लाठी डंडे और चैन से मारपीट करने का लगाया पीड़ित युवक ने लगाया आरोप।।

पीड़ित युवक के मुताबिक UIT कॉलेज के बताए जा रहे मारपीट करने वाले छात्र।।

पुलिस मारपीट करने वाले अन्य छात्रों के बारे में भी जुटा रही जानकारी।।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोटड़ा संतूर का है मामला।।